हरिद्वार (आरएनएस)। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के इस्लामनगर में 82 वर्षीय बुजुर्ग से रंजिश के चलते मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित अब्दुल वहाब पुत्र बंदा हसन की शिकायत पर पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।घटना छह दिसंबर की दोपहर की है, जब अब्दुल वहाब घर पर अकेले थे। इसी दौरान चांद पुत्र यामिन, शबाना पत्नी चांद, नूरजहां पत्नी राशिद, साहिबा पुत्री राशिद और कलसुम पुत्री राशिद निवासी इस्लामनगर जबरन उनके घर में घुस आए। आरोप है कि चांद ने उनका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की, जबकि अन्य आरोपियों ने बुजुर्ग के साथ लात-घूंसे और गाली-गलौच की। पीड़ित के शोर मचाने पर आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि सभी पांचों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।













