सोशल मीडिया पर रील बनाने की होड़ युवाओं को किस कदर जोखिम भरे कृत्यों की ओर धकेल रही है, इसका ताज़ा उदाहरण दो वायरल वीडियो हैं। इन वीडियो में एक युवक कभी रेलवे ट्रैक पर दूसरी पटरी से गुजर रही ट्रेन के साथ-साथ दौड़ लगाता दिखता है, तो कभी रेलवे लाइन पर ही एक्सरसाइज करता नजर आता है। दूसरे वीडियो में वही युवक राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के ओवरब्रिज से लटककर एक्सरसाइज करता दिखाई देता है, जबकि नीचे से तेज़ रफ्तार वाहन गुजर रहे हैं। वीडियो देखकर लोगों की रूह कांप उठी। हालांकि, समाचार एजेंसी इन वीडियो की पुष्टि नहीं करती है।
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। लोगों ने कहा कि रील के लिए इस तरह जान जोखिम में डालना न केवल खुद के लिए, बल्कि दूसरों के लिए भी खतरनाक है। जरा-सी चूक या हाथ फिसलने की स्थिति में बड़ा हादसा हो सकता है।
आरपीएफ ने लिया संज्ञान
मामले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने तत्परता दिखाते हुए वीडियो का संज्ञान लिया। आरपीएफ प्रभारी राकेश यादव ने बताया कि जांच में आरोपी युवक की पहचान कपिल, निवासी दाल मिल वाली गली, चंडी मंदिर के पीछे के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। आरपीएफ ने आमजन से अपील की है कि ऐसा कोई भी कृत्य न करें जिससे स्वयं की या दूसरों की जान को खतरा हो। सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए कानून तोड़ना और सार्वजनिक सुरक्षा से खिलवाड़ करना गंभीर अपराध है।
सुरक्षा एजेंसियों की चेतावनी
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि रेलवे ट्रैक, ओवरब्रिज और राष्ट्रीय राजमार्ग जैसे सार्वजनिक स्थलों पर स्टंट करना न केवल अवैध है, बल्कि जानलेवा भी हो सकता है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।













