लखनऊ(आरएनएस )। थाना मोहनलालगंज पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर पैतृक भूमि की धोखाधड़ी से बिक्री करने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है, जबकि अन्य संलिप्त अभियुक्तों के संबंध में साक्ष्य संकलन की कार्रवाई जारी है।पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में रमेश कुमार गिरि निवासी गोसाई पुरवा थाना बीकेटी, अग्गन निवासी नई बस्ती भाडू मोहल्ला डालीगंज थाना मदेयगंज और खुशीराम निवासी आईआईएम रोड मुतक्कीपुर थाना मड़ियांव शामिल हैं। तीनों आरोपियों को थाना मोहनलालगंज क्षेत्र के खुजौली रोड से गिरफ्तार किया गया। इनके विरुद्ध थाना मोहनलालगंज में मुकदमा संख्या 393/25 धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) बीएनएस के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है।मामले का खुलासा 10 अक्टूबर 2025 को तब हुआ, जब शिकायतकर्ता सैय्यद फरहान हुसैन निवासी ऐशबाग, लखनऊ ने थाना मोहनलालगंज में शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके पिता मोहम्मद उवैस की मृत्यु 12 जुलाई 2025 को हो चुकी है और परिवार के अन्य सदस्य पहले ही दिवंगत हो चुके हैं। ऐसे में वह ग्राम घुसकर, परगना मोहनलालगंज स्थित भूमि का वैध उत्तराधिकारी है और स्वयं भूमि की देख-रेख कर रहा था।शिकायतकर्ता के अनुसार 20 अगस्त 2025 को जब वह तहसील मोहनलालगंज में विरासत दर्ज कराने पहुंचा, तो उसे जानकारी मिली कि शहाबुद्दीन निजामुद्दीन उस्मानी निवासी सूरत गुजरात, भगवान देई चौहान निवासी मानक नगर लखनऊ और विमल गिरि निवासी महाराजगंज ने आपराधिक षड्यंत्र रचते हुए मृत व्यक्तियों के स्थान पर अन्य लोगों को प्रस्तुत किया। आरोप है कि कूटरचित दस्तावेजों और फर्जी हस्ताक्षरों के माध्यम से पैतृक भूमि का बैनामा अपने पक्ष में करा लिया गया, जबकि शिकायतकर्ता या उसके परिवार के किसी भी सदस्य ने किसी के पक्ष में कोई बैनामा नहीं किया था।पुलिस विवेचना में सामने आया कि रमेश कुमार गिरि, अग्गन और खुशीराम ने फर्जी विक्रेता बनकर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया और गहन जांच के बाद तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है और साक्ष्य मिलने पर उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।मोहनलालगंज पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भूमि से संबंधित धोखाधड़ी और कूटरचना के मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी और ऐसे अपराधों में शामिल सभी आरोपियों को कानून के अनुसार कड़ी सजा दिलाई जाएगी।













