नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में गुरुवार को एक सनसनीखेज हादसा सामने आया, जहां शराब के नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने अपनी कार से तीन लोगों को कुचल दिया। दुर्घटना तल्लीताल थाना क्षेत्र के फांसी गदेरा इलाके में सुबह करीब 10 बजे हुई, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तल्लीताल ढांठ (गांधी चौक) की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बेकाबू कार ने पैदल जा रहे मोहन राम, बिहारी लाल और राजू को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक कार के नीचे फंस गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास मौजूद लोगों व राहगीरों ने तत्काल घायलों को कार के नीचे से निकालकर बीडी पांडे जिला अस्पताल पहुंचाया।
पेंटिंग का काम करने जा रहे थे तीनों युवक
जानकारी के अनुसार, हरि नगर निवासी बिहारी लाल, राजू और मोहन राम गुरुवार सुबह राजभवन मार्ग स्थित आर्मी गेस्ट हाउस में पेंटिंग का कार्य करने जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
हादसे के बाद आरोपी फरार, बाद में गिरफ्तार
दुर्घटना के बाद आरोपी पुलिसकर्मी और उसका एक साथी कार को सड़क पर छोड़कर मौके से फरार हो गए। हालांकि, पुलिस ने कुछ ही देर में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वाहन को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी पुलिसकर्मी का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है।
एक युवक की हालत गंभीर
घटना को लेकर सीओ रविकांत सेमवाल ने बताया कि हादसे में घायल बिहारी लाल की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। अन्य दो घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है और उन्होंने नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।













