देहरादून। राजधानी देहरादून में पहली बार एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 12 घंटे से अधिक समय तक लगातार 300 के पार दर्ज किया गया। मंगलवार आधी रात को AQI अधिकतम 385 तक पहुंच गया, जबकि औसत AQI 318 रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य दिनों में अब तक का सबसे अधिक स्तर है। विशेषज्ञों के मुताबिक यह स्थिति स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद गंभीर है।
पिछले कुछ दिनों से नए साल के जश्न के चलते देहरादून में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ी है। बोनफायर, वाहनों की संख्या में इजाफा, बारिश न होना और हवा की रफ्तार बेहद कम रहने के कारण प्रदूषण फैल नहीं पा रहा, जिससे हालात और बिगड़ गए।
हवा ठहरी, प्रदूषण जमा हुआ
दून विश्वविद्यालय के पर्यावरण विभाग के अध्यक्ष डॉ. विजय श्रीधर के अनुसार ठंड और हवा न चलने की वजह से प्रदूषित कण वातावरण में फैल नहीं पा रहे हैं। पीएम-10 और पीएम-2.5 जैसे सूक्ष्म कणों का घनत्व बढ़ने से AQI खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम करीब पांच बजे से AQI तेजी से बढ़ना शुरू हुआ, जो रात करीब 12 बजे 385 तक पहुंच गया और सुबह साढ़े पांच बजे तक 300 से ऊपर बना रहा। यह पहली बार है जब पूरी रात AQI इतने लंबे समय तक खतरनाक स्तर पर रहा। इससे पहले दीवाली की रात में भी 12 घंटे तक AQI 300 के पार नहीं गया था।
मौसम बदलेगा तो मिल सकती है राहत
मौसम विज्ञान केंद्र ने एक और दो जनवरी को पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है, जबकि मैदानी इलाकों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में भी कहीं-कहीं बारिश हो सकती है, जिससे प्रदूषण से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
तापमान में तेज गिरावट
साल 2025 के आखिरी दिन देहरादून में बादलों का डेरा रहा। पूरे दिन धूप नहीं निकली और तापमान में 9.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री था, जो बुधवार को घटकर 13.4 डिग्री रह गया। मौसम निदेशक डॉ. सीएस तोमर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बादल छाए हुए हैं और ठंड बढ़ी है।
मसूरी में बढ़ी ठिठुरन
मसूरी में भी ठंडी हवाओं के चलते ठिठुरन बढ़ गई है। काले बादलों और सर्द हवाओं के कारण माल रोड समेत प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की संख्या कम रही। कई पर्यटक गर्म कपड़ों की खरीदारी करते नजर आए।
पिछले दिनों का AQI स्तर
तारीख AQI
30 दिसंबर 359
29 दिसंबर 341
28 दिसंबर 340
27 दिसंबर 336
26 दिसंबर 308
25 दिसंबर 305













