नई दिल्ल( आरएनएस ) । केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए जनवरी 2026 से महंगाई भत्ते (DA) में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी लगभग तय मानी जा रही है। वर्तमान में डीए 58% है, जो इस बढ़ोतरी के बाद 60% के स्तर तक पहुँच सकता है। सरकार इस बढ़ोतरी का औपचारिक ऐलान मार्च-अप्रैल में कर सकती है, और जनवरी से लेकर ऐलान तक का एरियर कर्मचारियों को भुगतान किया जाएगा।
लेबर ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, ‘ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स’ (AICPI-IW) नवंबर 2025 में 148.2 पर पहुँच गया है, जो पिछले साल के मुकाबले 0.5 अंक अधिक है। जुलाई से नवंबर 2025 तक के आंकड़े लगातार बढ़े हैं, और नवंबर के आधार पर डीए 59.93% तक पहुंच चुका है। दिसंबर का डेटा आने के बाद भी यह 60% के स्तर को पार करने की संभावना है।
सरकार की नीति के अनुसार, महंगाई भत्ते की घोषणा पूर्ण अंक में की जाती है, इसलिए 60.00% से 60.99% के बीच का आंकड़ा 60% ही माना जाएगा। इस बढ़ोतरी का महत्व इसलिए भी बढ़ गया है क्योंकि 1 जनवरी 2026 से 8वें वेतन आयोग का नया चक्र शुरू माना जाता है। नए वेतन आयोग के लागू होने के बाद मौजूदा डीए को बेसिक सैलरी में जोड़ दिया जाएगा और डीए की गणना फिर से शुरू होगी। इस बढ़ोतरी से सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और भविष्य में नई सैलरी स्ट्रक्चर व फिटमेंट फैक्टर तय करने में यह आंकड़ा अहम भूमिका निभाएगा।













