-
नए साल में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को झटका, सात साल बाद सबसे कम डीए बढ़ने के संकत
नई दिल्ली। नए साल 2026 की शुरुआत केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए अच्छे संकेत नहीं लेकर आ रही है। महंगाई भत्ते (DA) में इस बार सिर्फ दो प्रतिशत बढ़ोतरी के संकेत हैं। इससे डीए 58% से बढ़कर 60% होगा। यह बीते सात वर्षों में सबसे कम वृद्धि मानी जा रही है।
देश में करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 69 लाख पेंशनर्स डीए बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं। हर साल जनवरी और जुलाई में डीए संशोधन किया जाता है। इस बार बढ़ोतरी कम रहने की वजह औद्योगिक श्रमिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI-IW) में सीमित बढ़ोतरी बताई जा रही है। जुलाई से अक्टूबर 2025 तक सूचकांक सिर्फ 146.5 से 147.7 तक ही पहुंच पाया।
8वें वेतन आयोग को लेकर बढ़ी उम्मीदें
सातवें वेतन आयोग की समयसीमा 31 दिसंबर 2025 को खत्म हो रही है। ऐसे में जनवरी 2026 में लगने वाला डीए 8th Pay Commission के तहत पहला रिवीजन भी हो सकता है। सरकार अक्टूबर 2025 में अंतिम बार डीए वृद्धि मंजूर कर चुकी है, जिसमें 3% बढ़ोतरी के बाद डीए 55% से 58% पर पहुंचा था।
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संसद में बताया कि आठवां वेतन आयोग गठित हो चुका है, हालांकि इसके लागू होने की सटीक तारीख तय नहीं है। आयोग को रिपोर्ट सौंपने के लिए 18 महीने का समय दिया गया है।
डीए बंद होने की अफवाहों पर सरकार का जवाब
कर्मचारियों में यह सवाल उठ रहा था कि क्या नए वेतन आयोग आने तक डीए बढ़ोतरी बंद की जा सकती है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि 8वें वेतन आयोग लागू होने तक डीए पहले की तरह बढ़ता रहेगा, और जनवरी–जुलाई में ही संशोधित किया जाएगा।
कई रिपोर्टों में दावा है कि वेतन आयोग लागू होने के बाद मौजूदा डीए को नए मूल वेतन में मिला दिया जाएगा, जैसा पहले 50% डीए होने पर किया जाता था। इससे भविष्य में वेतन संरचना और रिटायरमेंट लाभों में बड़े बदलाव संभव हैं।
अब करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनर्स की नजर केंद्र सरकार की आगामी घोषणा पर टिकी है।












