रुड़की। उप जिला चिकित्सालय रुड़की में तैनात मेडिकल अधिकारी डॉ. आभार सिंह को सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि डॉ. आभार सिंह ने एक शिकायतकर्ता से सप्लीमेंट्री मेडिकल लीगल रिपोर्ट (एमएलआर) बनाने के एवज में ₹30,000 की मांग की थी।
शिकायतकर्ता द्वारा इस संबंध में सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के सत्यापन के बाद टीम ने जाल बिछाया। तय योजना के तहत डॉक्टर को ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए उनके सरकारी आवास से गिरफ्तार किया गया।
सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने मौके पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर को हिरासत में ले लिया है। मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।












