देहरादून, 23 दिसंबर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने पुलिस लाइन में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की। बैठक में नवंबर माह के अपराधों, अनावरण एवं लंबित मामलों की समीक्षा की गई।
एसएसपी ने आगामी क्रिसमस पर्व व नववर्ष के अवसर पर पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए प्रभावी यातायात डायवर्जन प्लान लागू करने तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों और पर्यटन स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए, ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जनपद में चल रहे सघन चेकिंग अभियान को और प्रभावी बनाने के निर्देश देते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहन जांच के साथ बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों व मजदूरों का नियमित सत्यापन सुनिश्चित करने को कहा गया।
एसएसपी ने अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही वांछित व फरार अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी तथा लंबे समय से फरार अपराधियों की संपत्ति कुर्की की कार्रवाई के आदेश दिए गए।
नशा तस्करों व अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए उनकी अवैध संपत्ति जब्त करने तथा आवश्यक मामलों में PIT NDPS Act के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
महिला एवं बाल अपराधों तथा पॉक्सो एक्ट के मामलों में त्वरित कार्रवाई पर जोर देते हुए लंबित प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए।
नववर्ष की पूर्व संध्या पर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु जनपद की सीमाओं पर सघन चेकिंग, निरोधात्मक कार्रवाई तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
सीसीटीएनएस, सीएम हेल्पलाइन व अन्य ऑनलाइन पोर्टलों की समीक्षा करते हुए समय से सूचनाएं अपडेट करने की हिदायत दी गई। लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारियों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
एसएसपी ने स्पष्ट किया कि नववर्ष के दौरान सुरक्षा, शांति व्यवस्था व यातायात संचालन में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।













